Breaking News

चन्दौली/बबुरी-: तालाब के पट्टे को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/बबुरी-: गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के पांडेयपुर बाजार में तालाब की पट्टे के पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को लाठी डंडे और चैन से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया । जिसपर पीड़ित पक्ष ने बबुरी थाने में पहुंच कर तहरीर दी ।

जानकारी के अनुसार चंदाइत गांव स्थित तालाब के पट्टे में सिकंदरपुर रतरांव गांव निवासी अम्बिका बिन्द के साथ चंदाइत गांव निवासी भरत सोनकर की हिस्सेदारी है। मछली पालन व पट्टे के हिस्सेदारी के तौर पर भरत ने अम्बिका को तीन लाख बत्तीस हजार रुपए दिए थे। बाद में अम्बिका, अनुबंध को तोड़ कर भरत को हिस्सेदारी देने से मना करने लगा जिसपर भरत अपने पैसे वापस मांग रहा था।

गुरुवार की दोपहर भरत किसी काम से पांडेयपुर बाजार गया हुआ था, कि उसी समय अम्बिका भी वहीं पहुंच गया। भरत ने पैसे का तकाजा किया तो दोनों में बहस होने लगी। बहस बढ़ते बढ़ते मारपीट में बदल गयी। इस बीच मारपीट की खबर सुनकर भरत के स्वजन बाजार आ पहुंचे और बीच बचाव करने लगे तब तक दुसरे पक्ष के लोगों ने पहुंच कर लाठी डंडे से सभी पर वार कर दिया। घटना में भरत सोनकर , राजू सोनकर तथा रोहित सोनकर बुरी तरह घायल हो गये । स्वजन ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!