Breaking News

चन्दौली/बबुरी-: आरआरसी सेंटर हो रहे फेल साबित। 

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/बबुरी-: ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों रुपये की लागत से बनाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी सेंटर) अब सफेद हांथी साबित हो रहे हैं। जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इनका निर्माण किया गया था, अब अधुरे रह गये है । प्रधान और सचिवों की उदासीनता के चलतेइनका संचालन बाधित हो रहा है। सरकार ने इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता , पूनर्चक्रण और संसाधन प्रबंधन की दिशा में जागरुक करने की योजना बनाई थी ।

गांव में कूड़े के निस्ठाकेन्द्र और पुनर्चक्रण के लिए वाहन तो हैलेकिन कूड़ा-करकट आरआरसी सेंटर तक पहुंच ही नहीं पा रेहे है। कुछ गांवों में पहुंच भी रहे हैं तो कूड़े को छनने के लिए कर्मचारी ही उपलब्ध नहीं है। जब की सरकार की मंशा थी कि कचरे को उनके गुड़ के अनुसार अलग-अलग एकत्रित करके उनका पूनर्चक्रण किया जाए। ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों का कहना है। कि इन केंद्रों के लिए कर्मचारीयों का मान देह कहा से निकलेगा , यह स्पष्ट नहीं किया गया है। बजट की कमी का हवाला देते हुए उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। इसके कारण ये भवन निर्माण के बाद से ही बेकार पड़े हुए हैं। और गांवो में इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है।

सेन्टर का संचालन करना बड़ी बड़ी चुनौती आरआरसी सेंटरों का संचालन करना पंचायती राज्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। विभाग की ओर से इन्हें सक्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है । बिना उचित व्यवस्था के ये केंद्र सिर्फ़ दिखावटी ढांचा बनकर रह गये है। गांव वालों का कहना है कि यदी सरकार ने इतने पैसे खर्च कर के ये केंद्र बनाए है तो उसके संचालन के भी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए ग्रामीणों ने पंचायती राज विभाग और जिला पंचायत से मांग की है कि जल्द से जल्द इन केंद्रों को क्रियाशील बनाया जाए , ताकि वे अपने मूल उद्देश्य को पूरा कर सके।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!