कार्यो में लापरवाही पर पंचायत सहायकों को लगायी फटकार।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: विकास खंड चहनिया ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद के निर्देश पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड और फैमिली आईडी कार्ड की प्रगति पर ज्वाइंट वीडियो ओम प्रकाश के देख रेख में बैठक सम्पन्न हुई। कार्य की शिथिलता देख पर एडियो पंचायत राकेश दीक्षित ने पंचायत सहायकों को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द प्रगति रिपोर्ट पेश करने की हिदायत दिया ।
बैठक में एडियो पंचायत अधिकारी राकेश दीक्षित ने कहा कि चहनिया ब्लॉक के 91 ग्राम सभाओं में मात्र खंडवारी गांव में सबसे ज्यादा आयुष्मान गोल्डन कार्ड पंचायत सहायक द्वारा बनाया गया है । बाकी अन्य ग्राम सभा में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति धीमी है ।उन्होंने बाकी समस्त पंचायत सहायकों को सख्त निर्देश दिये कि प्रतिदिन 2 से 5 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जिससे चहनियां ब्लॉक का जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक नाम आये । बैठक में उपस्थित एडीओ एसoटीo संतोष मिश्रा ने पंचायत सहायक और रोजगार सेवक को बताया कि आप लोग अपने अपने गांव का फैमिली आईडी प्रतिदिन बनाये । जिन जिन लोगों का राशन कार्ड है । वहीं फैमिली आईडी है और जिन जिन लोगों का राशन कार्ड अब तक नहीं बना हुआ है उनका आप लोग घर घर जाकर एक परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड लेकर मोबाइल ओटीपी के माध्यम से सबका फैमिली आईडी बनाये । यदि पंचायत सहायक या रोजगार सेवक को फैमिली आईडी बनाने या आधार से मोबाइल नंबर लिंक न हो तो आप लोग ब्लॉक पर रिपोर्ट बनाकर प्रकाशित करे । जिससे उन लाभार्थियों का फैमिली आईडी बनाने का कोई हल निकल सके और प्रतिदिन आप लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड व फैमिली आईडी बनाकर ब्लॉक के वाट्सअप ग्रुप संख्या में प्रतिदिन रिपोर्ट बनाकर भेजे। एडीओ समाज कल्याण प्रिंस गुप्ता ने समस्त पंचायत सहायकों को बताया कि जिन जिन ग्राम सभा में अब तक वृद्धा पेंशन का सत्यापन अब तक नहीं हुआ है । समाज कल्याण ऑफिस में संपर्क करके सबका उस सूची का घर घर जाकर सत्यापन करे और उस सत्यापन में जो मृतक है उसे मृतक बनाये । पात्र का सत्यापन करके चहनियां ब्लॉक के एडीओ समाज कल्याण ऑफिस में सत्यापन सूची जमा करे।
इस दौरान ऐoपीoओo मनरेगा संदीप वस्त,पंचायत सहायक अध्यक्ष राजकुमार यादव,अजय कुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, सौरभ कुमार,आनंद मौर्य,सीताराम यादव, ताजुद्दीन अहमद, सूरज कुमार,अंजली गुप्ता, प्रमिला कुमारी, अर्चना यादव,नीलम प्रजापति, सीमा,कल्पना,गुड़िया, ममता आदि कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।