Breaking News

चंदौली/चहनियां-: लोकमंगल पब्लिक स्कूल चहनिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते नन्हे मुन्ने बच्चे।

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मचाया धमाल।

उत्तर प्रदेश,चंदौली/चहनियां-: चहनियां स्थित लोकमंगल पब्लिक स्कूल में शनिवार को एनुएल फंक्शन 2025 गूंज सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सहायक वाणिज्य कर अधिकारी रिषि प्रसाद रस्तोगी, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह,व बलुआ इंस्पेक्टर डा,आशिष कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे छोटे बच्चो ने अयोध्या पर राम आयेंगे तो अंगना सजायेंगे, लोकगीत, चैती, भोजपुरी गीत फागुन गीत,नाटक मंचन,, एकाकी , होली सहित कई सांस्कृतिक गानों पर सामूहिक डांस किया । विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट योगेंद्र मिश्रा व प्रिंसिपल अंकिता गुप्ता ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि सहायक वाणिज्य कर अधिकारी ने कहा कि बच्चे कड़े घड़े के समान होते है बस जरूरत है उन्हें सवारने की उन्हें जिस रूप में ढालेंगे वो आगे चलकर वही बनते है । बच्चो को बचपन से ही अच्छी संस्कार देना चाहिए ताकि उनका भविष्य सवरे । आज इस डिजिटल के दुनिया मे बच्चे मोबाइल के चक्कर मे अपना भविष्य खराब कर रहे है । इस बात का अभिभावक जरूर ध्यान दे । कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहिए । इससे इनके अंदर आगे बढ़ने की क्षमता जागृत होती है । यहां बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सराहनीय है जिससे बच्चो को कुछ सीखने का मौका मिल रहा है ।

इस दौरान प्रधानाचार्य अंकिता गुप्ता,पूर्व प्रधान सरिद्भार यादव,डा,अजय सिंह, अनिल गुप्ता, उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, रामविलास गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य आंनद सिंह,अमन सिंह,संजय मिश्रा, पप्पू मिश्रा , रामदयाल साहनी, मुस्ताक़ अहमद,आदि लोग उपस्थित थे । संचालन आंनद, दिलीप व रंजना ने किया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!