महाशिवरात्रि पर किनेश्वर महादेव मंदिर से निकलेगी भव्य बारात की झांकी।
उत्तर प्रदेश, चंदौली/चहनियां-: क्षेत्र के रामगढ़ मे बाबा कीनाराम मठ मे बाबा द्वारा स्थापित किनेश्वर महादेव मंदिर मे महाशिवरात्रि के अवसर पर 24 घंटे का रामचरित मानस पाठ और रामगढ़ गांव मे भगवान भोलेनाथ की भब्य बारात की झांकी निकालने को लेकर श्यामसदन गोंड की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र रामगढ़ में बैठक आहूत की गयी ।
बैठक में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तो द्वारा मंदिर के आस पास साफ सफाई तथा 26 फरवरी सुबह 8 बजे किनेश्वर महादेव मंदिर पर रामचरित मानस पाठ का आयोजन तथा दोपहर दो बजे से ग्रामीण श्रद्धांलुओं द्वारा भगवान शिव के बारात की भब्य झांकी बाबा कीनाराम से शुरू होकर पुरे रामगढ़ मे हर्षोल्लास पूर्वक निकली जायेगी तथा रात्रि में जागरण पर चर्चा हुई ।
बैठक मे मुख्य रूप से प्रभुनाथ पाण्डेय, रामकृपाल सिंह, अभिषेक सिंह, रविन्द्र सिंह, ऋषिकेश यादव ,अर्जुन सिंह अंकल, राजेश सिंह, विनय सिंह, राजेश कुशवाहा प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अर्पित पाण्डेय, रफीक,मुकेश साहनी,त्रिभुवन सिंह, मोनू पाण्डेय, रोहित गुप्ता,अभिषेक पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।