उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चकिया-: चकिया क्षेत्र के मुरारपुर गांव के समीप लबे रोड की घटना। जंगली सुअर की मौत के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम वन विभाग के हाथ नही लग सका मृतक जंगली सुअर । वन विभाग के द्वारा वन्य जीवो की सुरक्षा के दावे हुए हवा हवाई। खुलेआम दर्जनों की संख्या से अधिक लोगों के द्वारा मिलकर जंगली सुअर मारा।
मौके पर वन विभाग की टीम के पहुचते पहुचते लगभग चालीस किलो के जंगली सुअर को मारकर निजी वाहन से हो गये फरार ।
जंगली सुअर की मौत का जिम्मेदार बना वन विभाग।जंगली सुअर की मौत के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम वन विभाग के हाथ नही लग सका मृतक जंगली सुअर। सूत्रों की माने तो हर आए दिन जंगली हो रही जंगली जानवरों की हत्या। जंगली जानवरों की खुलेआम हत्या के बाद भी वन विभाग बना रहता है मुकदर्शक।
वही डीएफओ को जानकारी होते ही कार्यवाही करने का दीए संकेत।
वही क्षेत्रीय वन विभाग के अधिकारी मामले में कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल करने में जुटे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।