उत्तर प्रदेश, चंदौली/चकिया-: सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती उत्सव पखवाड़े(14-04-025 से 28-04-2025) के अंतर्गत संविधान निर्माण तथा संविधान के विविध प्रावधानों से सम्बंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमे बी ए चतुर्थ सेमेस्टर से गरिमा यादव प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान बी ए चतुर्थ सेमेस्टर से संजीदा खातून ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से अंतिमा विश्वकर्मा, सोनी चौहान तथा पायल ने प्राप्त किया।
यह महाविद्यालय में चल रहे बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती उत्सव पखवाड़े का बारहवां दिवस रहा।
प्रतियोगिता का आयोजन व संचालन पाठ्येतर गतिविधि प्रकोष्ठ प्रभारी अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक श्री विश्वप्रकाश शुक्ल द्वारा किया गया। मुल्यांकन कार्य इतिहास विभाग के प्राध्यापक एवम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह तथा अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. समशेर बहादुर द्वारा किया गया।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।