उत्तर प्रदेश, चंदौली/चकिया-: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 24 व राष्ट्रीय सम्मेलन 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक मदुरई चेन्नई में आयोजित किया गया था जिसमें वाराणसी मंडल की तरफ से पार्टी ने प्रतिनिधि के तौर पर मूसाखांड निवासी शंभू नाथ सिंह को भेजा था। राष्ट्रीय सम्मेलन से वापस आने पर बुधवार शाम को मूसाखांड के ग्रामीणों ने धूम धाम से स्वागत किया। शंभू नाथ सिंह को भलुईयादाई से ही कार्यकर्ताओं ने बाजे गाजे के साथ स्वागत किया। शंभू नाथ सिंह ने कहा कि 5 दिन मदुरई चेन्नई में राष्ट्रीय सम्मेलन में बेरोजगारी , भ्रष्टाचार, महंगाई एवं क्षेत्र की समस्याओं को उजागर कर ठोस रणनीति पर चर्चा की गई। भलुईयादाई से मूसाखांड तक ग्रामीणों ने रास्ते में माल्यार्पण कर सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया। उपस्थित डॉ बलीराम, अभय कुमार यादव, चंद्रभान यादव, मुमताज अहमद, विश्वनाथ , फ़ौदार, मंगल यादव, मनोज यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।