उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: विकास खंड परिसर नियामताबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन बुधवार को किया गया। विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ 40 जोड़ों का विवाह और एक जोड़े का निकाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि कमला यादव उपस्थित रही।सभी लाभार्थियों को विधायक रमेश जायसवाल व खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया। मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि सभी का सपना होता है की बेटी का विवाह धूमधाम से किया जाए पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बेटियां जब बड़ी होती है तो परिवार को शादी की चिंताएं सताने लगती है पर प्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ सामूहिक शादी का आयोजन कर ऐसे गरीब असहाय परिवारों की मदद करती है।
खण्ड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि विकास खंड परिसर में 40 जोड़ों का विवाह और एक जोड़े का निकाह संपन्न कराया गया। लाभार्थियों को 35 हजार बैंक खाते में भेज कर सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा है बाकी ₹10 हजार का उपहार दिया जा रहा है और शेष ₹6 हजार व्यवस्थाओं में लगाया जा रहा है। इस अवसर पर पर लेखाकार अभिमन्यु कुमार, एडीओ समाज कल्याण प्रिया गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी गणेश,अशोक कुमार, प्रमोद, बिनोद, उर्वशी,गौरी प्रधान राजू विंद,संजय सोनकर, दीनदयाल, कमलेश आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।