Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: मुगलसराय सिक्स लेन सड़क बनवाने के लिए मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र रजिस्टर्ड डाक से लखनऊ भेजा गया।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने मुख्यमंत्री को खून से लिखे पत्र को रजिस्टर्ड डाक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पास लखनऊ भेज दिया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उक्त पत्र के माध्यम से मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनवाने की मांग की।

एडवोकेट संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मुगलसराय की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा इस नगर का एक मात्र प्रमुख मार्ग जी टी रोड है जिसके दोनों तरफ कुछ लोग अतिक्रमण करके बैठे हैं । जिन्हें स्थानीय विधायक संरक्षण दे रहे हैं। मैंने मुगलसराय में सिक्स लेन रोड बनवाने के लिए एक्स• ईएन• पी• डब्लू•डी• से कई दौर की बातचित की, कई ज्ञापन दिया, एस•डी•एम• मुगलसराय को कई पत्रक दिया, जिलाधिकारी चंदौली को सिक्स लेन बनवाने के लिए कई ज्ञापन दिए, वार्ता भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी कई पत्र भी जिलाधिकारी चंदौली के माध्यम से दिया। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। सड़क नगर के अंदर भी लगातार बनती जा रही है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पत्र लिखते लिखते कलम की स्याही सूख गई। इसलिए आज अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने खून से लिखे पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कहा कि मुगलसराय में बहुत जाम लगता है , अधिकारी बिल्कुल सुन नहीं रहे हैं। आप तक सही बात चंदौली के प्रतिनिधि व अधिकारी नहीं पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी मुगलसराय नगर में सिक्स लेन रोड बनवा दीजिए। क्योंकि मुगलसराय के जाम में एंबुलेंस फंस जाती है। जिससे लोगों की जान चली जाती है। बच्चों की स्कूली बसें फंस जाती फंस जाती हैं, बच्चे भूख प्यास से तड़प कर रह जाते हैं, लोगों की ट्रेन छूट जाती है, अधिवक्ताओं को न्यायालय पहुंचने में जाम की वजह से विलम्ब हो जाता है जिससे न्यायिक कार्य बाधित होता है।

अतः आप मुगलसराय में अब तो सिक्स लेन बनवा ही दीजिए। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि सिक्स लेन सड़क पड़ाव चौराहे से बनाकर चली थी लेकिन गुरुद्वारा के पास आकर के इसको फोरलेन कर दिया गया। नगर में फोर लेन सड़क पहले से ही मौजूद है, उसी को तोड़कर के पहले से बनी सड़क से भी कम चौड़ाई की सड़क मुगलसराय नगर में बनाई जा रही है, जो हमें कतई मंजूर नहीं है । मुगलसराय में हर कीमत पर सिक्स लेन रोड चाहिए। मुगलसराय में जीटी रोड के दोनों तरफ पीडब्ल्यूडी की जमीन पहले से मौजूद है। जिसको खाली कराकर आराम से सिक्स लेन सड़क बनाई जा सकती है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!