Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव पंखे से लटका मिला, पुलिस जाँच में जुटी।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव स्थित एक घर में एक महिला का शव पंखे से चुन्नी के सहारे लटकता हुआ पाया गया। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, महिला के पति ने किसी तरह शव को पंखे से नीचे उतारा और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान प्रेमलता यादव के रूप में हुई है, जिनकी शादी 2017 में होरीलाल यादव से हुई थी। होरीलाल कबीरचौरा स्थित अमूल कंपनी में काम करता है। शुक्रवार की दोपहर, होरीलाल की मां शीला यादव घर के नीचे वाले कमरे में काम कर रही थीं। इस दौरान जब वह ऊपर के कमरे में गईं, तो उन्होंने प्रेमलता को पंखे से चुन्नी के सहारे लटका हुआ देखा। यह देखकर वह घबरा गईं और उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना अपने पुत्र होरीलाल को दी।

होरीलाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर किसी तरह शव को नीचे उतारा। इसके बाद, इस घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी गई, जो कुछ ही देर में वहां पहुंचे। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोतवाली भेज दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस घटना के कारणों का पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह को घटना का कारण माना जा रहा है। मृतका के दो बच्चे हैं, और इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी तथ्यों को स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतका का फाइल फोटो।

 

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!