Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: जीआरपी कॉलोनी में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, ₹49,600 समेत चोरी का सामान बरामद।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुगलसराय पुलिस ने जीआरपी कॉलोनी में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी हुए ₹49,600 नगद और अन्य सामान बरामद किया गया है।

दिनांक 15 फरवरी 2025 को जीआरपी कॉलोनी निवासी हरिश्चंद्र दुबे (थाना जीआरपी डीडीयू में तैनात) के आवास पर रात 12 बजे अज्ञात चोर ने चारदीवारी कूदकर घर के अंदर घुसकर ट्रॉली बैग का ताला तोड़ा। चोर ने बैग से ₹90,000 नगद, सैमसंग कीपैड मोबाइल, एक स्मार्टवॉच और अन्य सामान चोरी कर लिया। इस घटना की सूचना पर थाना मुगलसराय में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी साबेज अली (21 वर्ष) को सेंट्रल कॉलोनी रोड के पास एक पेड़ के नीचे से गिरफ्तार किया। साबेज अली, मूल निवासी ग्राम वैरा फिरोजपुर थाना सियाना, बुलंदशहर, वर्तमान में ग्राम रफीक नगर, हापुड़ में रह रहा था।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से ₹49,600 नगद, सैमसंग कीपैड मोबाइल, और अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 10-12 दिन पहले रेलवे कॉलोनी में रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की गई राशि में से उसने ₹49,600 बचाए हैं, जबकि बाकी राशि खर्च कर दी। उसने यह भी बताया कि वह हापुड़ से चप्पल बेचने के बहाने इस क्षेत्र में आया था और मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

थाना मुगलसराय में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!