उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर लगातार अपने सुर्खियों में रहता है वावजूद इसके आप सबने समाचार पत्रों में पढ़ा होगा कि नगर की बेटीया तमाम सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में पदस्थापित हो रही है। इसी क्रम में मुगलसराय की बेटी ने फ़ैशन के क्षेत्र में मिस कोहिनूर का पुरस्कार अपने नाम किया है।
लखनऊ में हुए कोहिनूर मिस इंडिया इंटरनेशनल विनर _2025 में मुगलसराय की मॉडल मुस्कान दयाल चैरी बनी फर्स्ट विनर कोहिनूर मिस इंडिया इंटरनेशनल _2025 मिस चैरी ने पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए अपने इस सम्मान का श्रेय अपने माता पिता को दिया जिनके सहयोग और लगातार प्रोत्साहित करने के कारण इस मुकाम को हासिल करने में सफल रही।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।