Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: आज लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम स्काउट गाइड के ध्वज को फहराया गया , कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलित करके माँ सरस्वती, लाल बहादुर शास्त्रीजी, व पं पारसनाथ तिवारी व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार तिवारी, प्राचार्य प्रो उदयन, प्रो संजय, प्रो इशरत, श्रीमती वंदना, डा नौशाद व प्रो भावना के द्वारा किया गया। उसके पश्चात रोवर्स रेंजर्स की सात प्रतिभागी टीम ने मार्च पास्ट किया।मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार तिवारी , प्रबंधक, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय व प्राचार्य प्रो उदयन, प्रो संजय , डा नौशाद ने मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि रोवर्स /रेंजर्सका उद्देश्य युवाओं के विकास में योगदान देना है ताकि वे व्यक्ति के रूप में वे जिम्मेदार नागरिक बन सके और अपनी पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षमताओं को रोवरिंग व रेंजरिंग की विधा के माध्यम से विकसित कर सकें।रोवर/रेंजर का उद्देश्य ‘समाज सेवा’ है।

उन्होंने कह कि रोवर्स और रेंजर्स को स्काउट के नियमों का पालन करना चाहिए, उन्हें सामुदायिक सेवा व सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो उदयन ने कहा कि रोवर्स और रेंजर्स को अनुशासित रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि रोवर्स और रेंजर्स को सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है । उन्होंने कहा कि रोवर्स/ रेंजर्स के द्वारा हम विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने के गुण सीखते हैं। साथ ही इस विधा से छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का एक सुंदर अवसर प्राप्त होता है। रोवर्स रेंजर्स व्यक्तित्व विकास के साथ समाज और राष्ट्र के निर्माण व उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रो संजय पाण्डेय ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो अरुण ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट संगठन आयुक्त श्री सैय्यद अली अंसारी ने किया ।

इस अवसर पर श्री जय प्रकाश रावत, बी पी सिंह, मनोज कुमार, श्रीमती वंदना, प्रो इशरत, प्रो धनंजय, प्रो अजीत, डा गुलजबी, डा साधना, डा शशिकला, डा मीना, डा सारिका, डा सोनिया, रिया, डा कामेश, डा युवराज, विवेक, ब्रजेश, डा हेमंत, डा अमितेश, डा संदीप, डा मेहबूब, डा मनोज, डा अश्विनी, डा दीपक, शरद, आयोजन मंत्री प्रो भावना, रोवर्स प्रभारी डा सुनील व रेंजर प्रभारी डा नेहा के साथ प्रतिभागी रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: निर्वाचक नामावली, निर्वाचन एवं अन्य बिंदुओं के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र०,लखनऊ द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम मे निर्वाचक …

error: Content is protected !!