Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: सुविधा एक्सप्रेस में टिकट चेक कर रहा फर्जी टीटीई निकल।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बुधवार की शाम पौने चार बजे अप सुविधा एक्सप्रेस में ड्यूटीरत चल टिकट परीक्षकों ने एक फर्जी टीटीई को पकड़ लिया। इसकी सूचना टीईटी ने रेलवे पुलिस कंट्रोल को दे दी। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंच गए। इस दौरान जीआरपी ने कोट, ईएफटी एक्ससेज फेयर टिकट बुक और आईडी के साथ पकड़े गए टीटीई को पकड़कर जीआरपी थाने ले आई। जीआरपी ने पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार पटना से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) जा रही सुविधा एक्सप्रेस में ड्यूटीरत चल टिकट परीक्षक संजीव कुमार ने स्लीपर कोच में एक फर्जी टीटीई को पकड़ा। इस दौरान फर्जी टीटीई का आईडी गले में लटका कर रखा था, जिस पर संकल्प स्वामी पुत्र देवव्रत दानापुर डिवीजन अंकित था।

इसके अलावा नेम प्लेट और ईएफटी एक्ससेज फेयर टिकट बुक बरामद हुआ। रेलवे बोर्ड के चल टिकट परीक्षक ने इसकी सूचना डीडीयू कंट्रोल रूम को दे दी। ट्रेन के डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर बुधवार की शाम चार बजे के करीब पहुंची। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंचकर फर्जी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया।

इस बाबत डीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी टीटीई बिहार के खगड़िया निवासी मृत्युजंय है। आरोपी एमबीए कर चुका है। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!