Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: खोए महंगे मोबाइल को राजकीय रेलवे पुलिस ने किया वापस, 55 लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: होली पर्व पूर्व राजकीय रेलवे पुलिस ने 55 लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है। यात्रा के दौरान खो गए55 लोगों के चेहरे पर मुस्कान मोबाइल फोन को सर्विलांस की सहायता से खोज निकाला और जीआरपी थाने पर बुलाकर मोबाइल स्वामियों को उनके खोए मोबाइल वापस कर दिए। खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल गए।

मोबाइल फोन आज के समय में लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हो गया है। इसके खो जाने पर लाेग परेशान हो जाते हैं। अक्सर यात्रा के दौरान ट्रेन में अथवा रेलवे स्टेशन पर लोगों के मोबाइल खो जा रहे हैं। ऐसे में इनकी सहायता में जीआरपी आगे आई है। पिछले एक वर्ष में जीआरपी ने सौ से अधिक खोए हुए मोबाइल खोज निकाले हैं। इसी कड़ी में जिनके मोबाइल खोए थे, उन्हें फोन कर मंगलवार को जीआरपी बुलाया गया। दोपहर में 12 बजे जीआरपी कोतवाली पहुंचे 55 लोगों को जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मोबाइल फोन वापस कर दिए। खो चुके महंगे मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिले नजर आए। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल खोने की सूचना पर ईएमईआई नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया। यही नहीं मोबाइल खोज के लिए जीआरपी की स्पेशल टीम गठित की गई। काफी प्रयास के बाद मोबाइल मिलने पर मोबाइल धारकों को बुलाकर सौंपा गया है। इस दौरान सर्विलांस टीम के साथ एसआई संदीप राय, स्वतंत्र कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!