उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ के आखिरी शाही स्नान के बाद प्रयागराज से लौट रहे स्नानार्थियों से बुधवार को स्थानीय डीडीयू जंक्शन पालटफॉर्म पूरी तरह पट गया है। यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में रेलवे सुरक्षा तंत्र को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यात्रियों को सुरक्षित ट्रेनों में चढ़ाकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने में रेलवे सुरक्षा बल के जवान 24 घण्टे पसीना बहा रहे हैं। भीड़ की नियंत्रित करने के लिए चक्रधरपुर से स्पेशल कमांडो की कोरस टीम भी लगी हुई है। प्लेटफार्म ओर भीड़ ज्यादा न बढ़े इसके लिए इंट्री पॉइंट पर वाणिज्य विभाग के टी टी ,टीसी द्वारा जांच कर पालटफॉर्म ओर जाने दिया जा रहा है। बिना टिकट किसी भी यात्री को जाने नहीं दिया जा रहा है चाहे वह कुम्भ स्नान के लिए ही क्यों न जा रहे हों।
वहीं फुट ओवर ब्रिज पर यात्रियों की भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए लगातार सीटी बजाकर लोगों को आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि कोई हादसा न होने पाये। वहीं चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ने वाले यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने या रोकने के लिए अरपीएफ के जवान लगातार सभी को जहां लाउड हेलर से अनाउंस कर रहे हैं वहीं ट्रेन के डिब्बों के गेट पर खड़े होकर लोगों की जान भी बचा रहे हैं। रेलवे के आलाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अरपीएफ के सीनियर डीएससी जेथिन बी राज लगातार चक्रमण करते दिखे। वहीं स्टेशन पोस्ट आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत तथा जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह अपने अपने जवानों का मनोबल बढ़ाने में लगे हुये हैं।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।