उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: आज बी०पी०स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय के ग्राउंड पर खेले गए बाबा कलेक्शन अंडर-14 के फाइनल मुकाबले में राहुल स्पोर्ट्स बी०एल०डब्ल्यू० ने एक रोमांचक मुकाबले में पूर्वांचल स्पोर्ट्स को 18 रनों से हराकर खिताब जीत लिया । राहुल स्पोर्ट्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान जायसवाल के 74 रन जिसमें 12 शानदार चौके शामिल थे एवं पवन राय के 41 रन जिसमें 5 चौके शामिल थे तथा चंदन यादव ने 10 रन बनाकर पूर्वांचल स्पोर्ट्स के समक्ष जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में पूर्वांचल स्पोर्ट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 139 रन ही बना सकी जिसमें अमन ने 38, शिवांश ने 16 तथा आर्यन ने 42 रनों का योगदान दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ईशान जायसवाल को एवं फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वांचल स्पोर्ट्स के आर्यन को दिया गया। ध्रुव प्रकाश और अभिषेक द्विवेदी मैच के अंपायर थे तथा दुर्गा प्रसाद मैच रेफरी थे। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि उरूज हैदर,समापन कर्ता जमालुद्दीन प्रधान, विशिष्ट अतिथि गुलाम जाफरी एवं युवा नेता जावेद हाशमी थे एवं सम्मानित अतिथि दीपक जायसवाल थे। इस अवसर पर समस्त उपस्थित अतिथियों एवं हजारों की संख्या में उपस्थित खेल प्रेमी दर्शकों एवं खिलाड़ियों का स्वागत मुकेश पटेल ने किया तथा आयोजक शौजब हुसैन ने कार्यक्रम के अंत में सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।