Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: होली पर्व के मद्देनजर आरपीएफ टीम अलर्ट, यात्रिओ की सुरक्षा और संरक्षा को चलाया विशेष जागरूकता अभियान।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: जहां होली पर्व के मद्देनजर डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी पीके रावत के नेतृत्व में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जागरूकता अभियान के तहत आरपीएफ कर्मियों ने माइक द्वारा यात्रियों को यात्रा करते समय बरतने वाली सावधानियों से अवगत करा रहे है ।आरपीएफ टीम लगातार प्लेटफॉर्म, ट्रेन के अंदर व सर्कुलेटिंग एरिया यात्रिओ को माइक द्वारा उदघोष करते हुए बताया जा रहा है कि किसी अनजान व्यक्ति से मेल जोल न बढ़ाये , किसी अनजान व्यक्ति द्वारा खाने व पीने के लिए कोई वस्तु ले , अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत सुरक्षा बल को सूचना दे व अपनी समान की सुरक्षा स्वयं करे । सुरक्षा बलों ने यात्रिओ को जागरूकता संबंधित पर्चे भी बाटे।

इंस्पेक्टर पी के रावत ने बताया कि होली के मद्देनजर ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ती जा रही है । ऐसे में आरपीएफ द्वारा लगातार चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाकर यात्रिओ को सावधान किया जाता है । जिसके तहत प्लेटफॉर्म , सर्कुलेटिंग एरिया व ट्रेन के अंदर सुरक्षाबलों द्वारा उद्द्घोष कर यात्रिओ को सुरक्षित व सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि यात्री असमाजिक तत्वो से सतर्क रह सके ।जागरूकता अभियान के दौरान आर एन राम, मुकेश कुमार, पी एन राय, एस सी सादर, सतेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, संगीता, अशोक कुमार सहित अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!