Breaking News

चंदौली/धानापुर-: स्कूल बस और बाइक के आमने सामने टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/धानापुर-:  धानापुर अवहीं मार्ग पर मनी पट्टी गांव के पास सोमवार की दोपहर स्कूल की बस और एक बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जाता है कि अवही निवासी सुभाष बिंद पुत्र रामावतार बिंद 44 साल मजदूरी का कार्य करता था जो धानापुर किसी कार्य से जा जा रहा था. वहीं धानापुर से पांडेयपुर की तरफ स्कूल बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी तभी मनीपट्टी गांव के सामने बस और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक बस में फंस कर जहां लगभग 50 मीटर फंस कर गई. वहीं सुभाष की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक को एक बेटी और एक बेटा है लड़की की शादी हो गई है. मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाही में जुट गई है. थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि स्कूल बस को कब्जे में ले लिया गया है, और मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की का रही है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उस्मानपुर-: उस्मानपुर पेट्रोल पंप के निकट बुलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में धेवती की मौत नाना गंभीर घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उस्मानपुर-: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव पड़ेरा के रहने वाले गुलाब सिंह पुत्र …

error: Content is protected !!