Breaking News

चन्दौली/धानापुर-: शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड रोवर्स/रेंजर्स द्वारा आयोजित प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धानापुर-: गांठ फांस बंधन , टेंट बनाना, टावर ,झूला, कलर पार्टी ,के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। जिला संगठन कमिश्नर सैयद अली अंसारी शिविर के शिवरार्थियो को प्रशिक्षण के महत्व को समझाया कि किस तरह से पायनियर प्रोजेक्ट को अच्छे तरह से बनाया जाता है इस अवसर पर शिविर के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे इस में मुख्य रूप से जूही मिश्रा,अर्चना,पायल पाण्डेय,वंदना,आकाश, रवि गुप्ता,मृत्युंजय,संजना पटेल रुचि निषाद , आतिश, रूबी, आकांक्षा,प्रिंस ने महत्वपूर्ण सहयोग टेंट बनाने में दिया इस अवसर पर शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर चंदौली के रोवर्स/रेंजर्स के प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने शिविर के छात्र छात्राओं को इस की महत्व को विस्तार से समझाया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चहनियां/चंदौली-: होली खेलकर गंगा स्नान करने गया युवक डूबा,परिजनों में मचा हाहाकार।

उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास गांव में शुक्रवार की दोपहर में होली खेलने …

error: Content is protected !!