Breaking News

चन्दौली/धीना-: होली पर बिजली की शॉट सर्किट से रिहायशी मड़ई में लगी आग, एक दर्जन बकरी, एक गाय की मौत दूसरी झुलसी, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धीना-: थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव में होली के दिन बिजली के शॉट सर्किट से गोरखनाथ यादव के रिहायशी मड़ई में आग लग गई।इससे आग के चपेट में आने से एक दर्जन बकरी, एक गाय की मौत हो गई।जबकि एक गाय झुलसने के साथ गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक सब कुछ बर्बाद हो गया था ग्राम प्रधान दिनेश यादव के सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझने के बाद पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

सबल जलालपुर ग्राम सभा के कम्हारी गांव निवासी गोरखनाथ यादव चार रिहायशी मड़ई लगाकर परिवार के साथ रहते है।इसमें एक मड़ई में बकरी व दूसरे मड़ई में गाय को बांधने का काम करते है।जबकि दो मड़ई में रहन सहन का कार्य करते है।होली के दिन एक तरफ सभी रंग में सराबोर थे तो दूसरी तरफ रिहायशी मड़ई में बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गई। मड़ई में आग की लपटे देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया।आग की लपटों को देखकर परिजन चीखने चिल्लाने लगे।आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचकर लाठी डंडे व पानी से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।सूचना पर ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दिया।आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।अगलगी में एक दर्जन बकरी,एक दुधारू गाय की मौत हो गई।वहीं एक गाय झुलसने से जिंदगी व मौत से लड़ रही है।जबकि रिहायशी मड़ई में रखा अनाज, बर्तन,रजाई, तोसक, मोबाइल सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया।इससे गरीब परिवार होली के दिन खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चहनियां/चंदौली-: होली खेलकर गंगा स्नान करने गया युवक डूबा,परिजनों में मचा हाहाकार।

उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास गांव में शुक्रवार की दोपहर में होली खेलने …

error: Content is protected !!