उत्तर प्रदेश, चन्दौली/दूलहीपुर-: बीपी स्कूल दुल्हीपुर के खेल मैदान पे आज से शुरू सत्यदेव गुप्ता मेमोरियल अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट का ओपनिंग मैच राहुल स्पोर्ट्स बी ,ल डब्लू वाराणसी ने मासूम अकादमी को 40 रन से हरा दिया टॉस जीत के पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पे 193 रन बनाए अनिकेत ने शानदार 58 रन 9 बाउंड्री की मदद से बनाए अनमोल ने 51 रन 6 बाउंड्री और एक सिक्स की मदद से बनाए नितिन और सुरभि ने 12 ,12 रन बनाएं मासूम की तरफ से अंकित यादव ने दो विकेट सुहैल,अंश और दियांश ने एक एक विकेट लिया जवाब में रुद्र के एकल प्रयास के सहारे मासूम अकादमी 17 वे ओवर में 153 रन पे ऑल आउट हो गई रुद्र ने मात्र 29 बॉल पे विस्फोटक 62 रन बनाए जिसमें 12 झन्नाटेदार बाउंड्री शामिल थी अंश और प्रिंस ने दस,दस रन बनाए।
अनिकेत ने 3 विकेट अनमोल ,नीलू,और अजय ने एक एक विकेट लिया प्लेयर ऑफ द मैच अनिकेत को दिया गया जबकि फाइटर ऑफ द मैच रुद्र को चुना गया मैच के रेफरी सैयद आले अब्बास थे चीफ़ गेस्ट श्री नरेंद्र शर्मा थे सम्मानित अतिथि धर्मेंद्र कुमार डी के थे , स्पेशल गेस्ट मुकेश पटेल थे अंपायर सौरभ चौहान और निर्मल थे स्वागत गोपाल सेठ ने किया लास्ट में थैंक्स आयोजक शौजब हुसैन ने दिया नेस्ट मैच 9 मार्च को सुबह 8,30 बजे से होगा।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।