उत्तर प्रदेश, चन्दौली/दुलहीपुर-: दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय में दिनांक 23 मार्च दिन रविवार को आयोजित हो रहा है छात्रवृत्ति परीक्षा ‘मेधा’। यह छात्रवृत्ति परीक्षा चंदौली व वाराणसी जिले के साथ – साथ समस्त उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्रों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। इस परीक्षा में कक्षा 10 में अध्ययनरत एवं कक्षा 11 में प्रवेश लेने के इच्छुक प्रतिभागी भाग लेकर न केवल खुद को ‘मेधावी’ साबित करेंगे बल्कि स्कॉलरशिप भी हासिल कर सकेंगे। यह स्कॉलरशिप परीक्षा विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी—तीनों वर्गों के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है।
बीते आठ वर्षों से आयोजित की जा रही मेधा परीक्षा ने प्रतिभाशाली छात्रों को एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान किया है। इस परीक्षा के माध्यम से कई छात्रों ने अपनी क्षमताओं को निखारते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं।
विशेष रूप से वर्ष 2022 के मेधा परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों ने अपने परिश्रम के बल पर देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया है। जैसे – अभय पाठक – BIT मेसरा, रांची (B.Tech) , आदिति कुमारी – मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय (B.A. Hons. Political Science) , हर्षवर्धन – IIIT रांची (B.Tech) , हर्षित आर्या – अशोका यूनिवर्सिटी, सोनीपत (Liberal Studies) , यशस्वी – दौलत राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (B.A. Hons. History) , अमन पाठक – NIT सिलचर (B.Tech) , प्रगति शर्मा – किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (B.A. Hons. Political Science), स्वाति डोकानिया – आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (B.A. Hons. History), तनुश्री दत्ता – मैत्रेयी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (B.A. English Honours), आराध्य द्विवेदी – छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (B.Tech C.S) ,कुमारी अनुश्री – नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech C.S), सत्यम कुमार – IIT पटना (B.Tech Civil), शाश्वत – IIIT भागलपुर (B.Tech)।
यह परीक्षा भविष्य में भी मेधावी छात्रों को पहचान दिलाने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्कूल की निदेशिका श्वेता कानूडिया ने बताया कि इस स्कॉलरशिप टेस्ट के अंतर्गत सत्र 2025-26 में कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र 2 साल तक 51 लाख तक की छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकेंगे । इसमें वज्ञान वर्ग के पीसीएम व पीसीबी , एवम ह्यूमेंटीज वर्ग (कला) और कॉमर्स वर्ग (वाणिज्य) के 27 छात्रों का चयन छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम के श्रेष्ठता सूची में सर्वोत्तम अंकों के आधार पर किया जाएगा । जिसमें परीक्षा की वरीयता सूची में सर्वोत्तम 6 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत (स्कूल फीस, ट्रांसपोर्ट मेंटेनेंस चार्ज, कोचिंग फीस) की छात्रवृत्ति दी जाएगी , वहीं वरीयता क्रम के अनुसार 9 छात्रों को 50 प्रतिशत व 12 छात्रों को 25 प्रतिशत (स्कूल फीस, ट्रांसपोर्ट मेंटेनेंस चार्ज ) की छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा – कि जिन प्रतिभावान विद्यार्थियों की प्रतिभा आर्थिक कारणों से दबी रह जाती है वे इस स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से अपने सपनें साकार कर सकते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सौमिता जी ने यह बताया कि हमारा मेरिट स्कॉलरशिप प्रोग्राम छात्र केंद्रित है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि विद्यालय में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्र को स्कूली शिक्षा के सभी क्षेत्रों में सुअवसर प्रदान किया जाए ताकि वे निरंतर उन्नति को प्राप्त कर सके । यह कार्यक्रम उन बच्चों को लाभान्वित करने जा रहा है जिनके पास उत्कृष्ट शैक्षणिक कौशल की जिज्ञासा है और वे विभिन्न शैक्षिक क्षेत्रों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं।
इस छात्रवृत्ति परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड , आईसीएसई बोर्ड , यू. पी. बोर्ड के साथ – साथ अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस छात्रवृत्ति परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए विद्यार्थी सनबीम स्कूल मुगलसराय में आकर फॉर्म भर सकते हैं या सनबीम स्कूल की वेबसाईट www.sunbeammughalsarai.com पर जाकर फॉर्म 22 मार्च तक भर सकते है । परीक्षा 23 मार्च प्रातः 9 बजे से होगा। प्रश्नपत्र का माध्यम अंग्रेजी भाषा रहेगा।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।