उत्तर प्रदेश, सैयदराजा-चंदौली-: गुरूवार को चौहान एकता फाऊंडेशन के द्वारा ग्राम सभा मरूई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय मरूई साथ में आंगनबाड़ी मरूई में और बगही कुंभापुर आंगनबाड़ी में निशुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गया इस अवसर पर चौहान एकता फाऊंडेशन समाज सेवी व महेंद्र चौहान जी सेक्टर नंबर 4 बरहनी,हंस लाल चौहान जी, बब्बू चौहान ,अवधेश चौहान ,भगवान प्रधान,चंदन चौहान, मोहित चौहान, गोपाल (कल्लू मिस्त्री) श्रवण यादव व अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।