उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: सिकन्दरपुर ग्राम सभा से सटे हुए विजयपुरवा से है जहां SRVS के ठीक सामने बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बरौझी में रखे हुए 10kb व 7:50 इल्टी नेटर के जनरेटर पर बीती रात चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया बैंक में लगे CCTV फुटेज के अनुसार बीती रात लग भग एक बजे के आस पास चार से छह लोगों की संख्या में चोरों के जनरेटर खींच कर लेजाते हुए कैमरे में कैद हुआ है बैंक का जनरेटर चोरी होजाने से सभी बैंकिंग कार्य प्रभावित हो रहा है जीस से सभी कस्टमर को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।