Breaking News

चंदौली-: सेवड़ी हुदहुदीपुर में शिवलिंग का पूजन अर्चन करते प्रधान, ग्रामीण और पुरोहित।

पीठाधीश्वर ने सर्वेश्वर महादेव के नाम से शिवलिंग का किया नामकरण।

उत्तर प्रदेश, चहनियाँ-चंदौली-: सेवड़ी हुदहुदीपुर में तीन दिन पूर्व हुए भव्य शिव मंदिर में नये शिवलिंग का नामकरण बाबा कीनाराम क्रीं कुंड वाराणसी के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने नामकरण किया । अब महादेव को सर्वेश्वर महादेव के नाम से जाना जायेगा । प्रधान आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में ज्योतिसाचार्य और ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चर के बीच पूजन अर्चन के साथ किया गया नामकरण । भजन कीर्तन का आयोजन हुआ ।

सेवड़ी हुदहुदीपुर में डायरेक्टर दीपक सिंह गुड्डू के दिशा निर्देशन में गांव में बने भव्य शिव मंदिर में प्रधान आशुतोष कुमार सिंह और ग्रामीणों के सहयोग से तीन दिन पूर्व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट से जल लाकर नये शिवलिंग की स्थापना कर पूजन अर्चन शुरू हुआ । बाबा कीनाराम क्रीं कुंड के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने महादेव का नामकरण किया । जो अब सर्वेश्वर महादेव के नाम से जाना जायेंगे । ज्योतिषाचार्य पप्पू तिवारी और उनकी टीम में विद्वान ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चर के साथ मन्दिर के महंत गोपाल दास महाराज और ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह को संकल्प दिलाकर बड़े ही श्रीधा पूर्वक भाव से बिधि विधान से शिवलिंग का स्थापना कर हवन पूजन का कार्य सम्पन्न कराया । लोगो को भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराया गया । इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह युग शिव युग चल रहा है । आज पाप और अत्याचार पर सनातन धर्म भारी है । नतीजा देखना है तो प्रयागराज में महाकुंभ और हर स्नान पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं घाट,काशी में विश्वनाथ, अयोध्या में प्रभु श्रीराम आदि स्थानों पर देख ले । हर तरफ हर हर महादेव,पवन सूत हनुमान के नारो से गुंजायमान है ।

इस दौरान जसवंत सिंह,जवाहिर सिंह,ओमकार सिंह,प्रताप बहादुर सिंह,राजन सिंह,उमा कुशवाहा,जयप्रकाश सिंह,बलु सिंह,कोमल सिंह,बाबू राम,कृष्ण कांत,महेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चंदौली‌।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/धानापुर-: शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड रोवर्स/रेंजर्स द्वारा आयोजित प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धानापुर-: गांठ फांस बंधन , टेंट बनाना, टावर ,झूला, कलर पार्टी ,के बारे …

error: Content is protected !!