Breaking News

चन्दौली-: चंदौली के होमियोपैथी चिकित्सक को मिला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों सम्मान।

उत्तर प्रदेश, चंदौली-: दिल्ली के होटल ताज़ (मान सिंह रोड ) में होम्योपैथी के पुरोधा हस्ताक्षरों का सम्मान समारोह किया गया है,जिसमे पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के रहने वाले समर्पित होमोयोपैथिक क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्ट डॉ अभिमन्यु पांडेय को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मानित किया। अभिमन्यु पाण्डेय ने इसका सारा श्रेय अपने गुरूजनो को देते हुए अपने माता पिता को याद किया वहीं उन्होंने कहा कि हमने जो भी मरीजों की सेवा की है और जिन्हें भी स्वास्थ्य लाभ हुआ है असली हकदार अवार्ड के वह लोग है।

साथ ही उन्होंने कहा कि मरीज जब स्वस्थ होकर जाता है तो होमियोपैथी पर और भी भरोसा बढ़ जाता है आज विश्व भर के लोग होमियोपैथी मेडिसिन की सराहना करते है और स्वास्थ्य लाभ पाते है। बतादे की कोरोना काल के दौरान टेलीमेडिसिन के जरिये हज़ारों मरीजों का मुफ्त ईलाज इन्होंने किया है साथ ही अभी भी आर्थिक रूप से कमजोर निराश्रित निर्धन मरीजों का ईलाज मुफ्त में करते है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सांसद मनोज तिवारी , सांसद राजेश वर्मा , मंदिरा बेदी, आशीष विद्यार्थी, प्रसिद्ध कवि मनोज मुन्तज़िर , सीआरपीएफ के विशिष्ट महानिदेशक सुनील झा समेत देश के कई प्रख्यात हस्तियाँ शामिल हुए ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!