Breaking News

चन्दौली/इलिया-: चौहान एकता फाउंडेशन द्वारा लगातार निः शुल्क शिक्षण सामग्री किया जा रहा वितरण।

निःशुल्क वैग स्वेटर किया गया वितरण।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/इलिया-: राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन नई दिल्ली चौहान एकता फाउंडेशन के तहत अजय सिंह चौहान प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ा मोर्चा एवं डॉ सुरेश चौहान प्रबंधक (पृथ्वीराज चौहान हॉस्पिटल सहदुल्लापुर चकिया) ग्राम प्रधान पैतुआ सदर चन्दौली के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय मद्धुपुर विकास खण्ड सदर चंदौली में छात्र-छात्राओं को वैग स्वेटर निः शुल्क वितरण किया गया।

डॉ राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा ने चौहान एकता फाउंडेशन का सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने सपनो को साकार कर सकते है। उपस्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, ई.प्र.अ. महिमा यादव , स.अध्यापक पूनम जायसवाल , आस्था सिंह , रोशनी यादव, संतोष वर्मा , ईसाद अहमद , रविन्द्र कुमार चौधरी इत्यादि सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!