उत्तर प्रदेश, चन्दौली बबुरी। थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर स्थित मेघा बाबा हांस्पीटल में प्रसव के दौरान बीते,सात फरवरी को महिला की मौत के मामले की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम कर रही है। इस दौरान मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डॉ सीपी सिंह, महिला चिकित्सक डॉ महिमानाथ और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविकांत सिंह की टीम ने मंगलवार को हांस्पीटल को सील कर दिया।
क्षेत्र के पांण्डेयपुर स्थित मेघा बाबा हांस्पीटल में प्रसव के दौरान वाते सत फरवरी को महिला की मौत होने पर उग्र परिजनों तथा ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान हांस्पीटल के चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ किया था बबुरी थाना क्षेत्र के बिन्दपुरवा गांव निवासी रामाश्रय पुत्री निशा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन मेघा बाबा हांस्पिटल में भर्ती कराये थे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।