उत्तर प्रदेश, चंदौली-: धानापुर में 1942 के शहीदों की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद गहरा गया है। सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय सांसद के बयान पर पलटवार किया।
विधायक ने कहा कि शहीदों की मूर्ति स्थापना एक सम्मानजनक कार्य है। जो शहीद स्थल पर शहीद हुए, उनकी मूर्तियां वहीं लगाई जा रही हैं। जो घायल होने के बाद शहीद हुए, उनकी मूर्तियां उनके गांवों में स्थापित की जा रही हैं।
सुशील सिंह ने सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आए दिन अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं। उन्होंने सांसद के महाकुंभ पर दिए गए विवादित बयान का भी जिक्र किया। विधायक ने कहा कि सांसद का यह आरोप भी गलत है कि सरकार उनकी कार्य योजना को महत्व नहीं दे रही।
विधायक ने स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि ये शहीद उनके विधानसभा क्षेत्र के हैं और उनके लिए काम करने का अवसर मिला है।
उन्होने कहा कि अभी एक बयान दिए की उनके पहल पर सैयदराजा जमनिया ग्रीन फिल्ड फोर लेन सड़क स्वीकृत हुआ है। लेकिन उन्हें पता नहीं है की किसी योजना कों स्वीकृत होने में कितना समय लगता है। अभी 09 माह ब्यतीत हुए है और 2700 करोड की योजना पास हो गयी। ऐसे लोग जनता को मुर्ख समझते है। शहीद स्मारक पर शहीदों के मुर्ति अनावरण पर टिप्पणी में कहा कि विधायक क्षत्रियों की ही मूर्ति लगवा रहे है।
यह क्यो लगी मैं उनको बताना चाहता हूँ कि 16 अगस्त 1947 को धानापुर की शहीद धरती का इतिहास में अपने प्राणों की न्यौछावर करने वाले रघुनाथ सिंह, मंगहू सिंह व हीरा सिंह थे
उसी धानापुर स्थल पर इन तीनों लोगों ने जान की बाजी लगाकर भारत माता का झण्डा फहराकर शहीद हो गये और भी रणबाकुरे घायल हुये और बाद में शहीद हो गये। बाकी किशुनपुरा में अगनू बिन्द के मूर्ति का अनावरण भी हुआ। सैयदराजा शहीद स्मारक स्थल पर जो शहीद हुए है उन लोगो की मूर्ति बन रही है, जिनका नाम क्रमशः गणेश स्वर्णकार, फेकु राय, श्रीधर मौर्या है। मेरा उद्देश्य शहीदों के शहीद स्मारक स्थल का विकास करना है, मै जातिगत राजनीत नही करता शहीदों के शहादत व उनके सम्मान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूँ। जो पी०डी०ए० की कहानी कह रहे है, वो पी०डी०ए० का विकास नही कर रहे है, वह सिर्फ अपना विकास कर रहे है। शहीदों के मूर्ती अनावरण के सम्बन्ध में जो नेता ने टिप्पणी की है मैं उनकी घोर निन्दा की जानी चाहिए।
इसके साथ ही विधायक ने कहा की वह विकास को गति दे रहे है जिसके क्रम में धीना स्टेशन पर हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस (13005/13006) और फरक्का एक्सप्रेस (15733/15734) का ठहराव हेतु हमने मा० रेल मंत्री से 27.12.2024 मिलकर व पत्र देकर बात किया। चकिया नौगढ़ को सफारी बेल्ट घोषित करने के लिए प्रयासरत है इसके हो जाने से पर्यटकों को आने जाने का बढ़ावा मिलेगा व जनपद का विकास होगा। इसके अलावा चन्दौली में विश्वविद्यालय खुलवाने के लिए प्रयासरत हूँ। इसके साथ ही उन्होंने कहा की सांसद महोदय के जानकारी ले लिए बता दूँ की जाति विशेष की राजनीति उनकी पार्टी करती है यहां सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नियत से काम होता है।
स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर बने मुख्य द्वार।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जाति विशेष का आरोप लगाने वाले ग्राम डेढगावां विकास खण्ड सकलडीहा अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्व० कुबेर मौर्या जी के नाम पर मुख्य द्वार का निर्माण।
ग्राम भदाहूँ विकास खण्ड धानापुर अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्व० केदार नाथ जी के नाम पर मुख्य द्वार का निर्माण। ग्राम अटौली विकास खण्ड धानापुर अन्तर्गत अमर शहीद स्व० लुटावन बिन्द जी के नाम पर मुख्य द्वार का निर्माण। ग्राम अवही विकास खण्ड धानापुर अन्तर्गत अमर शहीद स्व० विजय पाल जी के नाम पर मुख्य द्वार का निर्माण। ग्राम अहिकौरा विकास खण्ड धानापुर अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्व० रामचरीत्र मौर्या जी के नाम पर मुख्य द्वार का निर्माण। ग्राम धानापुर बाजार विकास खण्ड धानापुर अन्तर्गत शहीद स्मारक के पास मुख्य द्वार का निर्माण। ग्राम पिपरी विकास खण्ड बरहनी अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्व० राजाराम राय जी के नाम पर पास मुख्य द्वार का निर्माण। ग्राम खरखोली विकास खण्ड बरहनी अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्व० अलिराम मौर्या जी के नाम पर पास मुख्य द्वार का निर्माण। ग्राम निदिलपुर विकास खण्ड धानापुर अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानी स्थ० सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के नाम पर पास मुख्य द्वार का निर्माण। सैयदाराजा बाजार विकास खण्ड बरहनी अन्तर्गत स्टेशन रोड पर स्व० अटल बिहारी बाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री) के नाम पर स्मृति द्वार (गेट) का निर्माण कार्य।
सैयदाराजा बाजार विकास खण्ड बरहनी अन्तर्गत स्टेशन रोड में काली जी मन्दिर के पास स्व० आटल बिहारी बाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री) के नाम पर स्मृति द्वार (गेट) का निर्माण कार्य। ग्राम
पौनी विकास खण्ड बरहनी अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० सिवलोचन कुशवाहा के नाम पर मुख्य द्वार निर्माण कार्य। ग्राम गौउवाचावर विकास खण्ड बरहनी अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रुका रामदेव राम के नाम पर मुख्य द्वार निर्माण कार्य। ग्राम करौती विकास खण्ड बरहनी अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० परशुराम पाण्डेय के नाम पर मुख्य द्वार निर्माण कार्य। ग्राम इकबालपुर विकास खण्ड थानापुर अन्तर्गत स्व० सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर मुख्य द्वार का निर्माण। ग्राम बुढेपुर विकास खण्ड धानापुर अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० सूर्य नाथ सिंह जी के नाम पर मुख्य द्वार निर्माण कार्य।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।