मुगलसराय में जुए का अड्डा सक्रिय।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली क्षेत्र में जुआरियों का आतंक जारी है। प्लांट डिपो रेलवे कालोनी में दिनदहाड़े खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस को कई बार सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोग खुलेआम जुए के फड़ पर जमा हैं। इस मामले में सोशल मीडिया पर लोग मुगलसराय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
रेलवे चौकी के अधिकारी अजय यादव ने बताया कि यह क्षेत्र अलीनगर थाना क्षेत्र के हल्का दो में आता है। वहीं अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि वे मौके की जांच कर जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।