Breaking News

चन्दौली/नौगढ़-: थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/नौगढ़-: पुलिस अधीक्षक , श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक(आप) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़, कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण/निर्देशन में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा आज दिनांक 18.03.2025 को माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत NBW न0मु0फौ0 870/03 धारा 216 भादवि थाना नौगढ जनपद चन्दौली से सम्बन्धित 01 वारण्टी अभियुक्त को समय 10.40 बजे गिरफ्तार करने आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।

पंजीकृत मुकदमा का विवरण–

1. NBW न0मु0फौ0 870/03 धारा 216 भादवि थाना नौगढ जनपद चन्दौली

गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण–

1. श्रीकान्त पाल उर्फ कान्ता पाल पुत्र गुपुत निवासी ग्राम मझगवां थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र करीब 65 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली टीम–

1.थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली

2उ0नि0 रामभवन यादव चौकी प्रभारी हरियाबांध थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली

3.का0 अवधेश पटेल थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली

 

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/डीडीयू नगर-: लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: आज लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम …

error: Content is protected !!