उत्तर प्रदेश, चन्दौली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीसीए की टीम ने टोटल 35.5 ओवर में 10 विकेट खोकर कुल 248 रन बनाए जिसमे राहुल यादव ने 56 रन बनाए, प्रियांशु 44 रन बनाए, ओम 36 रन बनाए , अनुज 22 रन बनाए ,अभिषेक 19 रन बनाए ,सूर्या 11 रन बनाए, सत्यम 7 रन और श्रेयांश ने 8 रनों का योगदान दिया
मिनी स्टेडियम चुनार के तरफ से आयुष कुल 5 विकेट झटके,कृष्णा 2 विकेट, प्रीतम,अंकित और शौर्य ने एक एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिनी स्टेडियम चुनार की पूरी टीम 25.3 ओवर में कुल 111 रन ही बना पाई चुनार के तरफ से शौर्य 26 ,करण 23, आयुष 16 अंकित 8 और हिमांशु ने 5 रनों का योगदान दिया ।पीसीए रामनगर के तरफ से सर्वाधिक राहुल ने विकेट लिए,कृष्णा,अश्वनी,गौरव,अभिषेक और प्रियांशु ने भी एक -एक विकेट अपने नाम किये। मैच में अंपायरिंग श्रीकांत एवं सुमीत पटेल ने किया तथा मैच रेफरी गौतम सिंह थे। पीसीए रामनगर के हेड कोच चिरंजीवी गुप्ता और चीफ कोच मिथिलेश सुंदरम ने अपनी पूरी टीम को जीत की ढ़ेर सारी बधाई दी और अगले मैच में अच्छा खेलने को प्रेरित किया।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।