Breaking News

चन्दौली/पीडीयू नगर-: वार्ड वासियों ने पानी न मिलने पर विरुद्ध प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/पीडीयू नगर-: पालिका क्षेत्र के अलीनगर वार्ड नंबर 5 बिछड़ी में तीन दिन से पानी की समस्या को लेकर दर्जनों की संख्या में वार्डवासियों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। चेताया की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने को बढ़ाया होंगे।

पीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच बिछड़ी में पहले मिडिल स्कूल के पास स्थित पानी टंकी से पानी की सप्लाई हो रही थी ।लेकिन इन दिनों राम जानकी मंदिर के पास बोरिंग कराकर पानी सप्लाई कीजानी है। इससे सप्लाई करने के लिए वार्ड में पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है ।लेकिन खुदाई के दौरान मुख्य मार्ग खराब हो जा रहा है ।वही पुरानी पाइप क्षतिग्रस्त हो जा रही है। जिससे लोगों के घरों में तीन दिनों से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे वार्डवासियों के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि इस समय रोज का समय चलने की वजह से पानी की अति आवश्यकता है। इससे आक्रोशित वार्डवासियों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया । चेताया कि जल्द समस्या को दूर कर पानी सप्लाई नहीं की गई तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सभासद दशरथ चौहान,लाल बहादुर,वसीर,लल्लन,सुभान अली,सुनील,बालकिशुन, नूरजहां बेगमआकाश सहित दर्जनों वार्डवासी शामिल रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!