कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव में बुधवार को दोपहर में अपने घर की पंखा में बीए की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। हादसे के समय घर मे परिवार के अन्य सदस्य नही थे।आस-पड़ोस के लोगो ने युवती को सीएचसी सकलडीहा लाया। जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुची शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज। मामले की जांच में जुट गई है।
धरहरा गांव निवासी बिजेंद्र विश्वकर्मा को दो पुत्री अर्चना विश्वकर्मा,आराधना विश्वकर्मा और दो पुत्र आशीष विश्वकर्मा,आयुष विश्वकर्मा है। 23 वर्षीय आराधना विश्वकर्मा बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर मे लगे पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटक गई। हादसे के समय परिवार कोई सदस्य नही था। आस-पड़ोस का कोई जब मृतक के घर गया तब घटना की जानकारी हुई। पड़ोस के लोगो ने युवती को सकलडीहा सीएचसी पहुचाया।जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि फांसी लगाने की बात परिजन कह रहे है। हालांकि की मौत कैसे और किस वजह से हुई इसकी जांच की जा रही है।
मृतक छात्रा का फाइल फोटो।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।