ब्लॉक प्रमुख ने लाखों की लागत से विकास कार्यो का किया लोकापर्ण।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: विकास खंड के धरहरा ब्लॉक संशाधन केन्द्र सहित गांवों में लाखों की लागत से कराये गये विभिन्न विकास कार्यो का मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने लोकापर्ण किया। इस मौके पर अतिथि और अधिकारियों ने ग्राम प्रधान को विकास कार्यो के लिये किये गये योगदान का सराहना किया।
लम्बे समय से धरहरा बीआरसी पर संचालित उच्च प्राथमिक विधालय में एमडीएम की भोजन खाने में बच्चों को समस्या होता था। ग्राम प्रधान श्वेता सिंह ने बच्चों को खाना खाने के लिये मल्टीपरपज दस लाख की लागत से टीन सेड और ब्लॉक संशाधन केन्द्र में 6 लाख की लागत से इंटर लॉकिंग कार्य 12 लाख की लागत से आगनबाड़ी केन्द्र और दस – दस लाख की लागत से ढक्कनदार नाली और इंटरलॉकिंग कार्य कराया। ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने सभी कार्यो का लोकापर्ण करते हुए कहा कि हर गांव सभा में प्रधान की जागरूकता से मूलभूत समस्या दूर हो जायेगा। प्रधान के विकास कार्यो के प्रति रूचि का अधिकारी सहित ग्रामीणों ने सराहना किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, जेपी रावत,नीरज सिंह बाला, जयनारायण यादव, अमित तिवारी, अशोक सिंह, श्वेता सिंह, बृजेश पांडेय, कल्लू सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।