उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के सकलडीहा तहसील इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कस्बा स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में हुई। जिसमें कुल 50 पत्रकार सदस्य उपस्थित रहे। इस बीच निर्वाचन अधिकारी संतोष यादव के देख रेख में चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से चंद्रजीत पटेल सोनू को तीसरी बार तहसील अध्यक्ष चुन लिया।
उपस्थित सदस्यों के प्रस्ताव पर निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया। बैठक की अध्यक्षता आशीष विद्यार्थी एवं संचालन अरविंद पटवा ने किया। इस दौरान शंकर जायसवाल नीरज जगाधरी संदीप यादव अनिल गुप्ता संदीप सिंह उमाशंकर पांडेय शीतल पाठक प्रवण पांडेय रमेश कुमार दीनबंधु दीनानाथ अजय सिंह राजपूत अवधेश यादव नवनीत राय उमेश मोदनवाल मनोज पुष्कर रस्तोगी आशीष विद्यार्थी राज बहादुर सोनकर पुनवासी यादव अमित कुमार अलीम हाशमी राजेश यादव अवधेश यादव संत दयाल यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।