Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: क्षेत्र के ककरही खुर्द रिंग रोड के समीप डंपर की चपेट में आने से रविवार की शाम बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय ले गई। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।पुलिस चालक सहित डंपर को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

सदर कोतवाली क्षेत्र के बसारीकपुर गांव निवासी मृतक बृजेश यादव 35 वर्ष अपने पिता सुनील यादव 62 वर्ष के साथ अपने ससुराल सहजौर से दशवा कार्यक्रम में शामिल होकर मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था । रिंग रोड से नीचे उतरते ही सकलडीहा की ओर से तेज रफ्तार आ रही डंपर की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जोरदार हुआ कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से चपटी हो गई और डंपर के पीछे चक्के में फंस गई। जिस कारण से डंपर आगे नहीं बढ़ पाया। हालांकि डंपर सही चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी थाना अध्यक्ष रमेश यादव ने तत्काल एम्बुलेंस द्वारा दोनों पिता पुत्र को जिला चिकित्सालय भेजवाया जहां चिकित्सकों ने मौत घोषित कर दिया। वही डंपर सहित चालक को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गए। इस दौरान अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।यातायात को देखते हुए सीओ आशुतोष व कोतवाल मुगलसराय विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाकर यातायात शुरू करें।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!