उत्तर प्रदेश, चंदौली/सकलडीहा-: क्षेत्र में शुक्रवार को होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया । कैलावर स्थित आवास पर होली पर्व पर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव को क्षेत्र के लोग पहुंचकर अबीर गुलाल लगाकर बधाई दिया ।
क्षेत्र के चहनियां कस्बा सहित क्षेत्र के बाजारों बलुआ, टाण्डा, मारूफपुर, रामगढ़, मोहरगंज, पपौरा सहित गांवो में होली का पर्व एक दूसरे के घर जाकर अबीर गुलाल लगाकर बधाई दिया । विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव के कैलावर स्थित आवास पर इस बार भी होली हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । विधान सभा क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में पहुचकर लोगो ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी । इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव कहा कि होली प्रेम सौहार्द का त्यौहार है । द्वेष भावना को भुलाकर एक दूसरे को लोग अबीर गुलाल लगाकर गले मिलना चाहिए है । मैं बधाई देता हूं क्षेत्र की जनता को ।
इस दौरान अनिल यादव,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,विकास यादव,पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव ,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, रामविलास गुप्ता ,उमेश गुप्ता,शुभम चौहान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।