सीओ कार्यालय पर जुटे छात्र कार्रवाई की मांग करते हुए।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: पीजी कालेज की बीए की छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।पीड़ित छात्रा ने कॉलेज के छात्रों के साथ सीओ कार्यालय पहुची और शिक्षक के कृत्यों को बताया।और शिक्षक पर सख्त कार्यवाही की मांग किया है।हालांकि कॉलेज के प्राचार्य ने मामले को निराधार बताया है।
सकलडीहा पीजी कालेज की छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्रोफेसर ने अपने कक्ष में चलने को कहा और हमसे गलत बात की।कहा कि हम तुमको होटल ले चलेंगे और उन्होंने हमें पैसा भी दिया।छात्रा ने इसकी जानकारी छात्र नेताओं को दी।यह सुनकर छात्र आक्रोशित हो गए।कालेज से सैकड़ो की संख्या में सीओ कार्यालय पहुचे।सीओ रघुराज से छात्रा ने आपबीती बताई।और शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग किया।सीओ ने कार्रवाई का भरोसा देकर छात्रों को वापस किया।
इस संबंध में कालेज के प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि यह सब एक साजिश के तहत कुछ छात्र नेता छात्रा को आगे कर करा रहे है।क्योंकि तीन दिन पहले 4 छात्रों के खिलाफ कालेज में अराजकता फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।इसी खुन्नस में यह आरोप लगवाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि परीक्षा सुचिता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।