उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: एसडीएम अनुपम मिश्रा से सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के लोगो ने सोमवार को मिलकर पत्रक सौंपा।इस दौरान इनलोगो ने सकलडीहा पीजी कालेज के छेडख़ानी के आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग किया।कहा घटना हुए 6 दिन बीत गए लेकिन अभी भी आरोपी प्रोफेसर पर कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हुई।जिससे छात्र-छात्राओं सहित आमलोगों में गहरी नाराजगी है।
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने एसडीएम से कहा कि पीजी कालेज का एक प्रोफेसर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को अपने केबिन में एसाइमेन्ट जमा करने के बहाने बुलाकर छेडख़ानी किया।छात्रों के आंदोलन के बाद किसी तरह हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।घटना बीते 6 दिन हो गए।न तो प्रोफेसर को निलंबित किया गया।और न ही पर्याप्त धाराओं में मुकदमा लिखकर गिफ्तार किया गया।इससे पीड़िता सहित उसका परिवार सदमे में है।कहा कि आरोपी प्रोफेसर पर दण्डात्मक कार्यवाही के बजाय जांच के बहाने देरी की जा रही है।
वही हल्का इंचार्ज पर आरोपी प्रोफेसर से मिलीभगत कर पीड़िता पर सुलह-समझौते का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया।साथ ही पीड़ित छात्रा को सरकारी सुरक्षा और संरक्षण देने की मांग किया।एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जांच चल रही है।दोषी मिलने पर कठोर कार्यवाही होगी।इस मौके पर पूर्व प्रधान दिघवट महेंद्र राजभर,केशव राजभर, आकाश राजभर,बाबूलाल यादव,चाखन यादव सहित बडी संख्या में सपा के नेता और कार्यकर्ता रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।