Breaking News

चन्दौली/सकलडीहा-: एसडीएम कुंदन राज कपूर जल जीवन मिशन के तहत समस्या का निस्तारण कराते हुए।

जल जीवन मिशन के तहत भूमि विवादों को एसडीएम ने कराया निस्तारण। 

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/सकलडीहा-: जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग के निर्देश पर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत 22गांवों में भूमि विवादों का निस्तारण कराया। इस दौरान जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। चेताया कि निर्माण कार्य में लापरवाही होने पर जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। ईटवा गांव में कनेक्शन नहीं जोड़े जाने पर ब्लॉक मार्ग पर पेयजल आपूर्ति महीनों से बंद होने पर नाराजगी जताया। शीध्र पेयजल शुरू कराये जाने का निर्देश दिया।

लम्बे समय से जल जीवन मिशन की ओर से सकलपुरा, विसुधरी, बसारिकपुर ककरही, भोजापुर, सेवखर खुर्द, पकड़ी पक्खोपुर, मारूफपुर, बड़गांवा,सैफपुर,बहेरी,प्रहलादपुर,कम्हारी, ओनावल, नोनार, बढ़वल खास,डेढ़गांवा,कटारूपुर,शेरपुर सरैया, पूरा कटारू,मारूफपुर सिकरौरा कला,सरया सकरारी आदि गांवों में भूमि संबधित समस्या होने के कारण जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण कार्य अधूरा था। इसकी जानकारी होने पर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने विभागीय अधिकारी और राजस्व कर्मियों और राजस्व अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान उपरोक्त सभी गांवों में भूमि संबधित विवादों का निस्तारण कराया। धरहरा और पंचगंगापुर में उच्च न्यायालय की ओर से स्थगन आदेश होने के कारण विचाराधीन रखा गया है। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सभी गांवों में भूमि का निस्तारण करा दिया गया है। जल जीवन मिशन के तहत अधूरा पड़े गांवों में निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। जिसकी सीधा रिर्पोटिंग जिलाधिकारी को भेजा जायेगा। ईटवा गांव के ब्लॉक मुख्यालय मार्ग पर पेयजल कनेक्शन जोड़ने का निर्देशित किया गया है। इस मौके पर जल जीवन मिशन के अधिकारी जगदेव प्रसाद,तहसीलदार अजीत सिंह,नायब तहसीलदार विरेन्द्र शुक्ल,राजस्व निरीक्षक अजय बहादूर सिंह,संजय मौर्या,राजेश पासवान,विनय सिंह,चंदन यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उस्मानपुर-: उस्मानपुर पेट्रोल पंप के निकट बुलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में धेवती की मौत नाना गंभीर घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उस्मानपुर-: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव पड़ेरा के रहने वाले गुलाब सिंह पुत्र …

error: Content is protected !!