Breaking News

चंदौली/सकलडीहा-: छेड़खानी में दर्ज मामले में प्रोफेसर की गिरफ्तारी को लेकर छात्रों ने एसडीएम को सौंपा पत्र।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज परिसर में बीए की छात्रा से हुए छेड़खानी का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है वही बुधवार को पीजी कॉलेज में हुए छात्रा से छेड़खानी में प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता संग छात्रों ने एसडीएम से मुलाकात कर जल्द गिरफ्तारी को लेकर पत्रक सौंपा। वहीं एसडीएम अनुपम मिश्रा ने मामले की निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए छात्रों को शांत कराया।

ज्ञात हो कि पीजी कॉलेज सकलडीहा के चीफ प्राक्टर पर कॉलेज की बीए की छात्रा ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने के बहाने कमरे में बुलाकर किस करने एवं अश्लील हरकत करने एवं पैसा देने का आरोप लगाया है जिसको लेकर पीड़िता के परिवार सहित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा मचाया था वही विद्यालय प्रशासन पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर के माध्यम से प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

पीड़िता के समर्थन में कई दल के नेताओं सहित व्यापार मंडल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने समर्थन देते हुए आरोपी चीफ प्राक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है वहीं कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है वहीं बुधवार को संबंधित मामले में गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता संग सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं कोतवाली पहुंचे पीड़िता रंजविता(काल्पनिक नाम) ने कस्बा दरोगा पर मामले में हीला हवाली करने एवं तहरीर को बदलवाने एवं अनावश्यक रूप से परेशान करने की नीयत से तीन दिन से लगातार घंटों थाने में बैठाने का आरोप लगाया है जिस पर मौजूद छात्रों ने सीओ कार्यालय पहुंचकर कस्बा दरोगा को बदलने तथा अन्य पुलिस अधिकारी से जांच करने की मांग की जिस पर क्षेत्राधिकारी ने छात्रों को आश्वासन देते हुए बताया कि संबंधित मामले में पूरी तरह से पारदर्शी एवं निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश कुमार ने कहा कि एक तरफ जहां शिष्य और गुरु का रिश्ता इस धरती पर सबसे पवित्र माना गया है वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर के द्वारा किए गए इस कृत्य से पूरा शिक्षक समाज शर्मशार है कहां की ऐसे भ्रष्ट चीफ प्राक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाए तथा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर शासन स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा की इसके पूर्व में भी चीफ प्राक्टर द्वारा कई छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने की शिकायत कॉलेज प्रशासन से की जा चुकी है परंतु कॉलेज प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने से चीफ प्राक्टर का मन बड़ा हुआ है।

ऐसे भ्रष्ट चीफ प्राक्टर को जल्द से जल्द जेल भेजते हुए पीड़िता को न्याय दिलाया जाए वही कॉलेज प्रशासन ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि परीक्षा के दौरान उदण्डता को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा तीन छात्रों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है जिसके विरोध में षड्यंत्र रचते हुए पीड़िता की आड़ में विद्यालय को बदनाम करने की गंदी राजनीति की जा रही है किसी भी कीमत में परीक्षा की सुचिता एवं विद्यालय की गरिमा बिगड़ने नहीं दिया जायेगा इस बाबत उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि पीड़िता संग छात्रों द्वारा शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया है।

इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋषिकेश भारती सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!