उत्तर प्रदेश, चंदौली/सकलडीहा। सकलडीहा कस्बे में सोमवार को पीजी कॉलेज के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन अच्छा के साथ विभिन्न स्लोगन लिखे तथ्य लेकर भ्रमण किया गया। इसी के साथ छात्रों द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया। पिछले दिनों से सकलडीहा पीजी कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर चलाया जा रहा है।
इस शिविर के दौरान सोमवार को छात्र-छात्राओं ने सकलडीहा कस्बा और आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली। छात्रों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर और पोस्टर लेकर मार्च किया। वहीं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट का उपयोग करने की बातें कही गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सकलडीहा निरीक्षक हरिनारायण पटेल द्वारा लोगों को यातायात नियमों का जिम्मेदारी पूर्वक पालन करने तथा इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया।
उन्होंने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण सुरक्षा नियमों पर जोर दिया। उन्होंने कहा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।