सड़क निर्माण में आ रहे धार्मिक स्थल हटेंगे।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली- मुगलसराय में मोहनसराय-पड़ाव चकिया मार्ग के 6/4 लेन निर्माण में आ रहे धार्मिक स्थलों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसडीएम आलोक कुमार ने दुलहीपुर पंचायत भवन में इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में 10 मंदिरों और 3 मस्जिदों की शिफ्टिंग पर चर्चा हुई। एक मस्जिद को छोड़कर सभी धार्मिक स्थलों के लिए नई जगह चिह्नित कर ली गई है। इन स्थलों को पीडब्ल्यूडी विभाग और कार्यदायी संस्था को दिखा दिया गया है।
एसडीएम ने आगामी होली त्योहार और रोजाना की नमाज को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बैठक में तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भी मौजूद रहे। पीडब्ल्यूडी विभाग और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।