उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय जंक्शन डीडीयू नगर।प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान के पहले डीडीयू स्टेशन पर लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा 34 स्पेशल ट्रेनें भेजी गई। वहीं प्रयागराज से पीडीडीयू जंक्शन पर 31 स्पेशल ट्रेनें आई। बावजूद इसके स्टेशन पर भीड़ कम नहीं हुई। स्थिति यह रही कि स्टेशन पर रुक रुक कर भीड़ बेकाबू होने लग रही है। भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन के पसीने बहाने पड़े।
प्रयागराज महाकुंभ में स्नानार्थियों का जोश कम नहीं हो रहा है। सोमवार को भी पीडीडीयू जंक्शन स्नानार्थियों पटा रहा। रेलवे की ओर से सोमवार शाम तीन बजे तक प्रयागराज से पीडीडीयू जंक्शन के लिए 31 स्पेशल ट्रेनें आई। वहीं पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज के लिए 34 स्पेशल ट्रेनें भेजी गई। वहीं बनास से चार आई और जबकि पीडीडीयू जंक्शन से बनारस के लिए दो स्पेशल ट्रेनें भेजी गई। इस तरह कुल 71 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। यात्रियों को सुरक्षित ढंग से ट्रेन पर सवार कराने में सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, सीनियर डीएमई,स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, एसएस टू सीबी राय, सीएसजी एनके मिश्र, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जावेद अहमद, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक यादव के साथ स्काउट गाइड की टीम लगी रही।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।