Breaking News

चन्दौली-: नाली कब्जा किए जाने से लाल बहादुर शास्त्री कटरे की स्थिति नरकीय, अवैध कब्जा करने वाले दबंग के आगे प्रशासन मौन।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली डीडीयू नगर। नगरपालिका परिषद क्षेत्र स्थित लाल बहादुर शास्त्री कटरे की एच सीरीज की दुकानों के पीछे व कन्या प्राथमिक विद्यालय पूर्वी बाजार से सटे हुए एक छोटे से सरकारी जमीन के हिस्से पर एक दबंग ने वर्षों से कब्जा कर रखा है। जो नाली का भूभाग है। उसने नाली को पुरी तरह ढक कर बन्द कर दिया है। जिस कारण उस नाले से पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण लोगों के घरों का पानी नही निकल पा रहा है। जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है। आरोप है कि दबंग एच सीरीज के दुकानों की छतों व कन्या प्राथमिक विद्यालय के छत का उपयोग भी अपने व्यावसायिक उपयोग में कर रहा है।

इसकी शिकायत कटरे के दुकानदार अब्दुल सरफराज, अनुज वार्ष्णैय व विनोद तिवारी आदि लोगों ने नगर पालिका परिषद के ईओ/चेयरमैन से किया। जिसके फल स्वरुप दिनांक 2 सितंबर 23 को नगर पालिका के सहायक अभियंता ने निरीक्षण करते हुए इसे सही माना था जिसके लिए उन्होंने नगर पालिका के पत्रांक 227 दिनांक 5 सितंबर 23 के द्वारा प्रशासन को सूचना भी दिया।

उक्त व्यक्ति को जनवरी 24 तक तीन-तीन नोटिस दी गई। परंतु उपरोक्त द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया तो 26 फरवरी को नगर पालिका प्रशासन ने अपने पत्रांक 100 द्वारा स्थानीय कोतवाली पुलिस से अतिक्रमण हटाने के लिए 29 फरवरी 24 तारीख मुकर्रर करते हुए पुलिस बल की मांग किया था। जिसकी सूचना अपने पत्रांक 495 दिनांक 30 जनवरी 24 तथा पत्रांक 524 दिनांक 24 फरवरी 24 द्वारा जिलाधिकारी को दी थी। एक साल हो जाने के बावजूद आजतक उस अतिक्रमण को हटाया नहीं गया है जिसका परिणाम है कि लाल बहादुर शास्त्री कटरे के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कहीं से भी नाले के पानी की निकासी नहीं होने से क्षेत्र में लगातार दुर्गंध व जलजमाव से लोग परेशान हैं। लोगों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!