★रेल अधिकारियों को नहीं दिखाई पड़ती यह समस्या।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली पीडीडीयू नगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग स्थित एस्केलेटर के पीछे से डीआरएम बिल्डिंग की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्टेशन बिल्डिंग के शौचालय के टंकी से निकलने वाला गंदा पानी वह भी मलवे के साथ सड़क पर कई दिनों से बहने के कारण जहां लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं उससे उठ रहे दुर्गंध के वजह से महाकुम्भ यात्रियों के लिए ठीक उस जगह के बगल में बनाये गए होल्डिंग एरिया में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
विदित हो कि उक्त माँर्ग पर रेलवे के डीआरएम सहित सभी अधिकारियों का अमूमन आना जाना है साथ ही उसी रास्ते से वीवीआईपी मंत्री नेता,सांसद,विधायक व रेलकर्मियों का आना जाना लगा हुआ है। बावजूद इसके किसी की नजर उस जगह पर नहीं पड़ रही है या यह कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि निष्क्रिय है रेल प्रशासन।
इस बाबत समाजिक कार्यकर्ता व मजदूर नेता भागवत नारायण चौरसिया जो उधर से नाक पर रुमाल रखकर दौड़ते हुए निकले उनसे बात की गई तो उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि अंधें हैं रेलवे का आला अधिकारी या उन्हें लोगों के स्वास्थ्य की कोई फिक्र नहीं है। संडास का पानी सड़क पर बह रहा है। जिसमें से प्रतिदिन सैंकड़ो रेलकर्मी सहित यात्री गुजर रहे हैं। नाक पर रुमाल रखकर जाना पड़ता है। वहीं एक रेलकर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह काफी दिन से बह रहा है। नाली चोक है जिस कारण संडास का पानी सड़क पर बहता है। हमलोग स्नान पूजा कर घर से ड्यूटी के लिए निकलते हैं लेकिन इधर से गुजरने के बाद मन खराब हो जाता है। होल्डिंग एरिया में रुके बिहार निवासी रामदुलार नामक बुजुर्ग ने कहा कि साहब बड़ा बदबू कर रहा है क्या किया जाए रुके हैं यहां पर मजबूरी है। रेलवे को साफ सफाई रखनी चाहिएं ऐसे में लोगों ने उक्त समस्या के समाधान की मांग की है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।