उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: पंडित दीनदयाल उपाध्यायनगर मुगलसराय के NH-2 हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक (UP61AT5973) ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बेचू प्रजापति (32 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मिर्जापुर जिले के ग्राम डेहरी, थाना अदलहाट का रहने वाला था।
बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया, लेकिन चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।
थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।